ख़बर को शेयर करें।

दिल्ली: देश की राजधानी और दिल दिल्ली शुक्रवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग से दहल गई है। पश्चिम विहार इलाके में अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की है। इस फायरिंग की घटना में प्रॉपर्टी डीलर की जिम जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल कायम है।

बताया जा रहा है की घात लगाकर अपराधियों ने उसकी हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

बताया जा रहा है कि वह पश्चिमी बिहार का ही रहने वाला है और उसका नाम राजकुमार अग्रवाल बताया जा रहा है।