---Advertisement---

बर्द्धमान-हटिया पैसेंजर का गढ़वा रोड तक विस्तार करने का भेजा गया प्रस्ताव

On: December 9, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

गढ़वा: दक्षिण पूर्व रेलवे ने बर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन को गढ़वा रोड तक बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के समय परिवर्तन की मांग के बारे में रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया है। रेलवे बोर्ड इस मामले की तकनीकी और परिचालन समीक्षा कर रहा है। इस कारण निर्णय में अतिरिक्त समय लग रहा है। रेलवे ने कहा है कि बोर्ड का अंतिम निर्देश मिलने के बाद समय परिवर्तन और ट्रेन विस्तार के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, रांची–लोहरदगा सेक्शन में अतिरिक्त मेमू सेवाओं और रांची–गढ़वा रोड के बीच नई ट्रेन सेवाओं की मांग पर भी रेलवे ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। रेलवे ने बताया कि यह प्रस्ताव एसईआर ने 10 मार्च 2024 को रेलवे बोर्ड को भेजा था। इसमें लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह और डालटनगंज मार्ग के लिए नई ट्रेन सेवाओं की मांग शामिल है।

रेलवे की इस पहल से यात्रियों को आने वाले समय में बेहतर और अधिक सुविधाजनक रेल सेवा मिलने की उम्मीद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now