शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :-– नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण करने पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों से कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें श्री बंशीधर नगर थाना से 8, खरौंधी से 2, रमना से 4, विशनपुरा से 8, धुरकी से 3, भवनाथपुर से 4, हरिहरपुर ओपी से 2 और केतार थाना से 5 आवेदन शामिल थे।
एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद और अन्य विविध समस्याओं से संबंधित थीं। सभी आवेदनों को संबंधित थाना प्रभारी और विभागीय अधिकारियों को जांच और निष्पादन के निर्देश दिए गए। भूमि विवादों को अंचल अधिकारी के पास भेजने का निर्णय लिया गया।

साइबर फ्रॉड मामले में तत्परता
कार्यक्रम में एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले श्री बंशीधर नगर में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया था, जिसमें श्री बंशीधर नगर के अंडा व्यवसायी तस्लीम खान के खाते से अनजान लिंक पर क्लिक करने के कारण नौ लाख रुपये से अधिक कट गए थे। व्यवसायी ने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की तत्परता से संबंधित बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया गया और पैसा वापस कराया गया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
