---Advertisement---

गढ़वा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 10 सितंबर को

On: September 5, 2024 2:11 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा पुलिस प्रशासन की ओर से 10 सितंबर को अनुमंडल मुख्यालयों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखंड, राँची के आदेशानुसार 10 सितंबर 2024 को राज्य के सभी 24 जिलों में एक साथ जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर गढ़वा पुलिस ने निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे पूर्वाह्न नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण किया जायेगा।

इसके अंतर्गत गढ़वा अनुमंडल के टाउन हॉल, श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय एवं नगर उंटारी तथा रंका अनुमण्डल के रंका थाना परिसर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोग अपनी शिकायत, समस्याओं को वाट्सएप नंबर 9470165434, गढ़वा पुलिस के फेसबुक तथा ट्विटर एवं जन शिकायत से संबंधित इमेल आइडी jansikayat-garhwa@jhpolice.gov.in पर भी भेज सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी समस्याओं / शिकायतों के निवारण के लिए कार्यक्रम में भाग लें ताकि समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी तरीके से निष्पादन किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now