---Advertisement---

मनिका: समीक्षा बैठक का जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार

On: July 3, 2024 2:43 PM
---Advertisement---

मनिका (लातेहार): मनिका प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार कक्ष मे बुधवार को प्रखण्ड प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर किया। समीक्षा सभा की बैठक में 29 विभागों में से केवल 10 विभाग के अधिकारी ही बैठक में उपस्थित रहे और 19 विभाग के अधिकारी नदारद रहे।

बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को पूर्व में बैठक की सूचना दे दी गई थी। इसके बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर किया और उन्होंने कहा की मनिका ब्लॉक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बैठक के सचिव है। अगर सचिव ही कहे कि बैठक में नहीं आएंगे, तो पंचायत की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। जब कोई अधिकारी ही नहीं आएगा तो लोग समस्या किससे बताएंगे। इस बैठक में अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर पंचायत जनप्रतिनिधियों में अधिकारियों के प्रति काफी नाराजगी देखी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now