---Advertisement---

पर्व-त्योहार में जनता की सुरक्षा सर्वोपरि, आपसी समन्वय के साथ काम करें सभी विभाग : डीसी

On: September 21, 2025 8:45 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री पारस राणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राकेश सिंह, उपसमाहर्ता नजारत श्री सुदेश कुमार, एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट श्री कौशल कुमार तथा विंग कमांडर श्री सूरज कुमार उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, जलाशयों, नदी घाटों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग से विशेष तैयारी की जा रही है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट श्री कौशल कुमार ने जानकारी दी कि पर्व-त्योहारों के दौरान एनडीआरएफ की विशेष टीमें घाटों, पंडालों और संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगी। इन टीमों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है, जिससे जल-जनित आपदाओं, दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों से तुरंत निपटा जा सकेगा। भीड़ प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी पर्याप्त टीमें उपलब्ध रहेंगी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रमुख पंडालों के पास एनडीआरएफ की मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी। वहीं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रमुख तालाबों और नदी घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।

उपायुक्त श्री भजंत्री ने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाए और आम जनता को भी सतर्क रहने एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now