---Advertisement---

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, ISI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार; रॉकेट लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: April 19, 2025 5:04 PM
---Advertisement---

जालंधर: पंजाब में जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 खुफिया अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 आतंकी गिरफ्तार किए हैं, जिनसे भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

शनिवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा की है। जालंधर से आतंकी मॉड्यूल के कुल 4 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर प्रतिबंधित गतिविधियां करवा रहे थे। वहीं बटाला से 9 आतंकी पकड़े गए हैं।

पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से 2 आरपीजी (एक लॉन्चर), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं। 

इस मॉड्यूल को पाक स्थित हरविंदर रिंदा से जुड़ा जसविंदर मन्नू अगवान संचालित कर रहा है। यह आतंकी मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है, जो ग्रीस से गिरोह संचालित कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now