---Advertisement---

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन ही संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडाड़ की पहचान -संतोष कुमार मिश्रा

On: August 26, 2023 2:38 AM
---Advertisement---

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

लातेहार :- आज संत तुलसी दास महाविद्यालय, रेहला, गढ़वा के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रोफेसरों के दल ने संत जेवियर्स कॉलेज महुआडाड़ का दौरा किया। संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एम के जोस ने सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों महाविद्यालय के बीच एसएसआर रिपोर्ट की तैयारी, आपसी सहयोग और विचार आदान- प्रदान करने के विषय पर चर्चाएं हुई। भविष्य में संबंध बना रहे इसके लिए दोनों महाविद्यालय एमओयू करने पर भी सहमत हुए।

टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओ का भी दौरा किया। इस दौरान प्राचार्य और आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर सिस्टर कैसलिन जूलियट के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एसएसआर रिपोर्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। संत तुलसीदास महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम में सहयोग और समय देने के लिए संत जेवियर्स महाविद्यालय प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. समीर टोप्पो, के के चौबे, एस के शुक्ला, साधना कुमारी, शशि शेखर, शेफाली प्रकाश, रश्मी सुमन, शालिनी बाडा, सुबोध मिंज,अंजना एक्का, रोनित मार्शल आदि उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now