ख़बर को शेयर करें।

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रांची स्थित मुख्यालय, दरभंगा हाउस में आज 12 अगस्त को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने की।

इस महत्वपूर्ण बैठक में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र के साथ महाप्रबंधक(राजभाषा) श्री संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के प्रमुख, महाप्रबंधकगण, राजभाषा नोडल अधिकारी तथा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।

बैठक का शुभारंभ करते हुए, महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री संजय कुमार ठाकुर ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और राजभाषा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इसके उपरांत, राजभाषा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि “राजभाषा हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इसका प्रभावी कार्यान्वयन न केवल कंपनी के लिए बल्कि हमारे हितग्राहियों के लिए भी लाभकारी है।” उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे राजभाषा नीति का अक्षरशः पालन करें और पत्राचार, टिप्पणियों आदि में हिंदी का अनिवार्य रूप से प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ई-ऑफिस में अनुवाद सुविधा जैसी तकनीकी सहायता उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर टिप्पणियां हिंदी में भेजी जा सकती हैं।

इस अवसर पर, विगत तिमाही में राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन के लिए विभिन्न विभागों और इकाइयों को पुरस्कृत भी किया गया। तकनीकी श्रेणी में नगर प्रशासन विभाग को, गैर-तकनीकी श्रेणी में कल्याण विभाग को तथा सामान्य प्रशासन को संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान की गई। क्षेत्रीय एवं केन्द्रीकृत इकाइयों की श्रेणी में यह पुरस्कार गांधी नगर अस्पताल को दिया गया

बैठक का सफल आयोजन राजभाषा विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम रहा।