---Advertisement---

खाकी पर उठे सवाल! पुलिस-चोर मुठभेड़ में दो बहनों को लगी गोली, जानिए पूरा मामला

On: January 16, 2026 5:08 PM
---Advertisement---

सीवान: बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ीपाकड़ गांव में शुक्रवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब संदिग्ध चोरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो सगी बहनें गोली लगने से घायल हो गईं। दोनों घायल युवतियों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल बहनों की पहचान 18 वर्षीय अंजू कुमारी और 20 वर्षीय नीतू कुमारी के रूप में हुई है। दोनों वकील पंडित की पुत्रियां बताई जा रही हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से की गई फायरिंग के दौरान यह हादसा हुआ।


कैसे हुई पूरी घटना


परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार देर रात गांव के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। रात करीब दो बजे ट्रक के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आरोप है कि कुछ लोग पिकअप और स्कॉर्पियो वाहन से वहां पहुंचे और ट्रक का पिछला चक्का जक लगाकर खोलने लगे।


चक्का खोलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। इसकी सूचना एक दुकानदार के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।


स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को देखते ही चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान घर के दरवाजे पर खड़ी दोनों बहनों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।


इलाज और पुलिस कार्रवाई


घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं घटनास्थल से पांच खोखे भी मिले हैं।


भागते समय पलटा पिकअप


फायरिंग के बाद पिकअप वाहन से भाग रहे चोर बसंतपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव के पास वाहन पलटने के कारण दब गए। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया, जबकि दूसरे को पीछा कर मदारपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक का चालक सोने चला गया था। इसी का फायदा उठाकर चोर स्कॉर्पियो और पिकअप से वहां पहुंचे थे।


आक्रोश और सड़क जाम


घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार अहले सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही और अंधाधुंध फायरिंग से निर्दोष लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना भगवानपुर हाट और बसंतपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर होने के कारण दोनों थानों की पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now