जमशेदपुर: रविवार` को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अन्तर्गत विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, सुंदरनगर में `11 KV RAF एवं 11 KV नामोटोला` फीडर में खराब ब्रेकर बदलने का कार्य एवं विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, करनडीह में `11 KV AMD` फीडर में मीटरिंग यूनिट लगाने एवं लाइन की निवारक रखरखाव करने का कार्य किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विद्युत अवर प्रमंडल करनडीह के असिस्टेंट इंजीनियर देवाशीष पात्र ने बताया कि उक्त फीडरों से विद्युत आपूर्ति क्रमशः `सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक (साढ़े तीन घंटा) एवं सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक (डेढ़ घंटा)` बाधित रहेगी ।
`प्रभावित क्षेत्र :` RAF कैंप, नामोटोला,हलुदबनी, सदर अस्पताल, AMD, DRC एवं आसपास के क्षेत्र ।










