ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रघुवर दास मंगलवार को ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। ओडिशा के राज्यपाल की शपथ लेने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार (आज) को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रवाना होंगे। श्री दास सोमवार को पुरी स्टेशन पर उतरेंगे।

वहां सबसे पहले वे श्रीमंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में दर्शन करेंगे। मंगलवार को वे ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे।

रघुवर दास ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वह प्राथमिक सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रघुवर दास 43 साल तक भाजपा के सक्रिय सदस्य रहें।