---Advertisement---

अमन साहू गैंग का सरगना बना राहुल दुबे! बोला,वह ऐसे चलाएगा संगठन,पोस्ट वायरल

On: September 28, 2025 8:49 PM
---Advertisement---

रांची: कथित रूप से पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू गैंग की कमान अब कुख्यात राहुल दुबे उर्फ जयशंकर दुबे के संभालने का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कुख्यात राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे अब से अमन साहू गैंग का नया बॉस यानी सुप्रीमो होगा। अब संगठन से जुड़े सारे फैसले वही लेगा। राहुल दुबे के ही हुक्म पर गैंग सारा काम करेगा। हालांकि इस पोस्ट की सत्यता की झारखंड वार्ता पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बात की जानकारी कथित रूप से गैंग की ओर एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है।

एनकाउंटर में मारे जा चुके अमन साहू के नाम पर बने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया गया है। यह पोस्ट 28 सितंबर को दिन के करीब 2:40 शेयर किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल हुए इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। रिलीज में आगे जिक्र है कि राहुल दुबे लंबे समय से अमन साहू के खास रहा है और अब सुप्रीमो के तौर पर संगठन की जिम्मेदारी संभालेगा।

प्रेस रिलीज के जरिये गैंग ने अपने पूर्व सरगना अमन साहू की मौत को एक बार फिर से “फर्जी मुठभेड़” करार दिया है। वहीं, संगठन से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। गैंग ने अपने पूर्व बॉस अमन साहू की कारनामों का बखान करते हुए लिखा कि उसने जीते-जी पूरे तंत्र को हिला दिया था। प्रेस रिलीज में दावा किया गया कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बावजूद विरोधियों को अमन साहू को खत्म करने के लिए साजिश रचनी पड़ी।

आप भी देखें वायरल पोस्ट

https://www.facebook.com/share/19iQqYJkLZ/

^
#AMAN_SAHU_GANG, *#Press_Release~15, #28_September_2025~~Sunday,

~#जय_श्री_राम,…जय_महाकाल,…जोहार_झारखंड….

~ AMAN SAHU GANG, का सुप्रीमों एवं संचालन अबसे ~> सिर्फ़ (#RAHUL_DUBEY) उर्फ़ Jay Shankar Dubey, करेंगे…

1- हमारे #BOSS-AMAN_SAHU को फर्जी एनकाउंटर मे मारा गया था….

2- पूरा #AMAN_SAHU_GANG, #Boss की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करता है…

3- गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -बॉस #AMAN_SAHU से व्यक्तिगत निजी रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूँ की ~ आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है…

~ AMAN SAHU GANG, का सुप्रीमों एवं संचालन अबसे ~> सिर्फ़ (#RAHUL_DUBEY) उर्फ़ Jay Shankar Dubey, करेंगे…

– हमें गर्व है अपने भाई #AMAN_SAHU #Boss, के ऊपर जिन्होंने जीते जी – पूरे तंत्र को हिला रखे थे…

– और साथ ही साथ हमें इस बात का भी गर्व है कि – विरोधियों को पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी हमारे भाई #AMAN_SAHU #Boss, के साथ साजिश रच कर मारना पड़ा यही बात सबकुछ ब्यान करने के लिए काफ़ी मात्र हैं की…

#AMAN_SAHU #Boss भाई जीते जी – हिम्मत 💪 और साहस के प्रतीक तो थे ही, साथ ही साथ – अब शहीद /स्वर्गवास /दीर्घायु प्राप्त करने के उपरांत भी हम सभी भाइयों के लिए हिम्मत 💪 और साहस के प्रतीक सदेव के लिए बने रहेंगे….

✍️ हमारे भाई शेर थे है और रहेंगे।
Love ♥️ u~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU
Miss 😭 u ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU
RIP – Rest In Peace ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU
💐💐 💐 💐 💐 💐

*~ AMAN SAHU GANG, का सुप्रीमों एवं संचालन अबसे ~> सिर्फ़ (#RAHUL_DUBEY) उर्फ़ Jay Shankar Dubey, करेंगे…

– RAHUL DUBEY उर्फ़ Jai Shankar Dubey,

(#AMAN_SAHU_GANG 👆 के सुप्रीमों एवं संचालक)

*

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now