---Advertisement---

राहुल गांधी बोले- इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं हम, मचा बवाल

On: January 15, 2025 12:16 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन भाषण के दौरान विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए बुधवार को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है। राहुल गांधी यहां बीजेपी-आरएसएस और मोहन भागवत को घेरने का प्रयास कर रहे थे पर उनसे हो गया उल्टा, उन्होंने अपने बयान में इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कर दी।

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने अपने नए दफ्तर में प्रवेश किया। सोनिया गांधी ने इस उद्घाटन किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इसे लेकर कहा कि राहुल गांधी ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है। वो खुद कह रहे हैं कि हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। राहुल उन ताकतों के रिमोट कण्ट्रोल में हैं, जो भारत को खत्म करना चाहते हैं। उनके इरादे राष्ट्रीय हित के ख़िलाफ़ हैं।

राहुल गांधी के बयान पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा ने हमला किया है। भाजपा ने कांग्रेस सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बयान सीधे तौर पर “जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक” से निकला था। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ एक खुले युद्ध की घोषणा की है। यह सीधे तौर पर जॉर्ज सोरोस की रणनीति है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now