---Advertisement---

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम फुस्स! ब्राजीलियन मॉडल निकली पिंकी! वोट चोरी के दावों के मामले में ट्विस्ट

On: November 6, 2025 9:46 AM
---Advertisement---

एजेंसी:कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग समेत भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला था।

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी हुई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने सबूत के तौर पर एक वोटर आईडी कार्ड पेश किया और दावा किया कि एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके कई वोट डाले गए, लेकिन अब इस मामले पर अहम जानकारी सामने आई है.

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने जिस महिला का वोटर आईडी कार्ड दिखाकर वोट चोरी का मुद्दा उठाया, उसने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. पिंकी नाम की इस महिला ने कहा, ” मैंने अपना वोट खुद डाला था. ” पिंकी ने वोट चोरी या फिर चुनाव में धांधली के आरोपों को बेबुनियाद बताया. अहम बात यह है कि राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिंकी के वोटर आईडी कार्ड को दिखाकर ब्राजीलियन मॉडल होने का दावा किया था.

वोटर आईडी पर कैसे आ गई ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर

इधर दूसरी ओर राहुल के दावों पर बात करते हुए पिंकी ने खुलासा किया कि उनके वोटर आईडी कार्ड में काफी वक्त से गलत तस्वीर छपी हुई है. पिंकी ने कहा, ” 2024 में मैं खुद वोट डालने गई थी . यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई है . जब मैंने अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, तो वह पहली बार गलत फोटो के साथ आया था, उस पर हमारे ही गांव की एक महिला की तस्वीर थी. हमने तुरंत वह कार्ड वापस कर दिया, लेकिन अब तक सही किया हुआ कार्ड नहीं मिला है. मैंने 2024 के चुनाव में अपने वोटर स्लिप और आधार कार्ड के जरिए वोट डाला. ”

राहुल के आरोपों पर क्या बोली भाजपा

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के दावों को बुधवार को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने तथा देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया.

अब द इंडियन एक्सप्रेस अखबार की पड़ताल में राहुल गांधी के कई सबूत गलत साबित हुए हैं। राहुल गांधी ने इन सबूतों में पलवल के दो घरों के नंबर दिए थे। राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक घर में 501 और दूसरे में 66 वोटर दर्ज हैं।

अखबार ने पड़ताल की, तो पाया कि मकान नंबर 150 बीजेपी के जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुडराना का है। ये एक बड़ा प्लॉट है और यहां आपस में रिश्तेदार कई परिवार साथ रहते हैं। इसी तरह मकान नंबर 265 के बारे में अखबार ने पड़ताल की और देखा कि वो एक बड़ा इलाका है। जिसमें करीब 200 मकान और तीन स्कूल भी हैं। यहां रहने वाली किश्नी देवी और पवन ने बताया कि पूरे इलाके में पहले खेती होती थी। फिर यहां परिवारों ने घर बनाए और सभी घरों के नंबर 265 ही हैं। वहीं, बीजेपी नेता गुडराना के परिजनों ने बताया कि चार पीढ़ियां मकान नंबर 150 नंबर वाले प्लॉट में ही रहती हैं। जाहिर है कि इन सभी का नाम इसी नंबर के मकान पर दर्ज है।

राहुल गांधी ने ये दावा भी किया था कि हरियाणा की राय विधानसभा सीट पर ब्राजील की मॉडल की फोटो वाले कई वोटर आईडी हैं। जिनसे 10 बूथ पर 22 बार वोट डाले गए। अखबार ने अपनी पड़ताल में पाया कि सभी अलग-अलग महिलाएं हैं। जिनमें से एक का नाम स्वीटी, दूसरी का नाम मंजीत, तीसरी का नाम दर्शन जून और चौथी का नाम पिंकी है। इनमें से कुछ ने बताया कि फोटो गलत लगी है। इन सभी महिलाओं ने वोट चोरी के राहुल गांधी के दावे को गलत बताया। इससे पहले राहुल गांधी ने जब कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के आरोपों के संबंध में सबूत दिए थे, तो उनमें से भी कई गलत निकले थे।

बहरहाल एक बार फिर राहुल के सवाल पर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना है क्या होता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now