ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

NIA Raid:- शनिवार सुबह से महाराष्ट्र और कर्नाटक के 44 ठिकानों पर NIA की टीमें छापेमारी कर रही हैं। कर्नाटक में 1, पुणे में 2, थाणे ग्रामीण में 31, थाणे शहर में 9 और भयंदर में 1, ठिकानों पर NIA की टीमें छापेमारी कर रही हैं। यह छापेमारी ISIS आतंकियों से कनेक्शन के शक में की जा रही है।