---Advertisement---

Ranchi: मुरी स्टेशन के पास रेल हादसा, मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी

On: September 17, 2024 2:09 PM
---Advertisement---

Ranchi: मुरी स्टेशन के पास मंगलवार काे एक मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी हो गए। एक इंजन पटरी से उतर गया जबकि दूसरा पलट गया। घटना मुरी स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई। सूचना पर मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

दरअसल, लोहरदगा से मुरी के हिंडाल्को प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी और अनलोड होने के बाद वापस आ रही थी। इसी दौरान सुइसा रेल डिवीजन के तहत आने वाले क्षेत्र में मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए। रेल हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now