---Advertisement---

टाटा मंडल कांग्रेस आफिस को तत्काल न खाली करने, दूसरी जगह देने का रेल एईएन से आग्रह

On: July 12, 2024 5:14 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में रेलवे एईएन को मांग पत्र दिया गया। जिसमें टाटानगर मंडल कांग्रेस ऑफिस जल्द नहीं खाली करने और उसके लिए जाए दूसरी जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्‍यक्ष जवाहर लाल जी प्रदेश शि‍व अमरजीत नाथ मिश्रा जिला महासचिव अजय ओझा प्रखंड अध्‍यक्ष आशीष ठाकुर वरीय कांग्रेसी नेता सुबोध सरदार टाटा नगर मंडल अध्‍यक्ष मुन्ना मिश्रा घाघीडीह मंडल अध्यक्ष मिठू अग्रवाल जिला शिव, अंकुश बनर्जी, सूरज मुंडा, शाजाद खान, ओबीसी, चेयरमेन, कमलेश कुमार, गडरा मंडल, अध्यक्ष, अनिरुद्ध पुरी एवं सीकरो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now