बालूमाथ : युवा आक्रोश रैली में भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष गंगेश्वर यादव हुए लहूलुहान, मिलने पहुंचे राजेन्द्र प्रसाद
झारखंड वार्ता :-बालूमाथ राजेश साव
बालूमाथ :भाजपा द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली में आए जन सैलाब को बैरिकेटिंग के पास कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन पानी का बौछार, आंसू गैस, रबर गोली के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । इसी दौरान बालूमाथ भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष गंगेश्वर यादव को रबर गोली से छाती के ऊपर लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए रिम्स लाया गया।
- Advertisement -