---Advertisement---

ओबीसी के जीने की राह में कठिनाई बढ़ाने वाला बजट : राजेश गुप्ता

On: July 23, 2024 4:44 PM
---Advertisement---

रांची: आज केन्द्र सरकार ने 2024 -2025 का बजट पेश किया। बजट के प्रावधानों देखने के बाद ऐसा लगता है कि सरकार ने ओबीसी के आर्थिक व सामाजिक हालात में सुधार लाने के लिए कोई राहत की योजना नही सुझाई है। बल्कि 2023 से भी कम राशि का प्रावधान किया है।
उपरोक्त बातें आज राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बजट के बाद अपने प्रेस बयान में कहा है।


उन्होंने कहा कि देश में सबसे बडा समुदाय ओबीसी वर्ग का है, वे लगातार जाति जनगणना व उचित भागीदारी की मांग कर रहे है, परंतु सरकार ने 2024 के बजट में पिछडे वर्ग के छात्रों की प्री ( रु. 210करोड)  व पोस्ट मैट्रीक ( रु.921 करोड ) छात्रवृत्ती तथा नॅशनल फेलोशिप ( रु.55 करोड) व विदेशी शिक्षा के लीये सबसिडी स्कीम ( रु 25 करोड ) तथा छात्रावास योजना ( रु 45 करोड ) अनुमानित की है।
इसी योजना मे 2023 के सुधारित बजट में प्री मैट्रीक छात्रवृत्ती ( रु.281 करोड) पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ती ( रु 1087 करोड) नॅशनल फेलोशिप ( रु.90 करोड) विदेशी शिक्षा स्कीम ( रु. 60 करोड) और छात्रावास योजना ( रु.45 करोड) थी.


यानी 2024 के बजट अनुमान मे पिछडे वर्ग के छात्रों की उच्च शिक्षा विकास की  सभी  योजनाओं में सरकारने अनुमान कम रखा है. इस वजह से पिछडे वर्ग के अभिभावकों का बच्चों के पढाई का आर्थिक बजट बढनेवाला है. किसान और पिछडे वर्ग पर 2024 का बजट आर्थिक बोझ बढानेवाला है. केन्द्र के इस बजट अनुमान का हम राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा घोर निंदा करते है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत