नवमी को महा भंडारा एवं तीन दिवसीय डांडिया का होगा आयोजन
झारखंड वार्ता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में रविवार की देर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर जय भामा शाह क्लब की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम और भव्य तरीके से मनाई जाएगी। बैठक में दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वही पूजा पंडाल, प्रतिमा स्थापना, लाइटिंग एवं महा भंडारा सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा कर अंतिम रूपरेखा तय की गई। बैठक में विगत वर्ष के आय व्यय प्रस्तुत किया गया।
बैठक में क्लब का पुनगठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया। वहीं जितेंद्र कुमार ठाकुर को कार्यकारी अध्यक्ष, ऋतुराज जायसवाल को सचिव, नित्यानंद कुमार एवं अजीत केसरी को उपाध्यक्ष तथा दिनेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

जय भामा शाह इस बार की दुर्गा पूजा होगी अविस्मरणीय : भोलू
बैठक में जय भामा शाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लगातार सातवीं बार मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह मेरे लिए सम्मान ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। इस बार की दुर्गा पूजा पिछले वर्षों से भी ज्यादा भव्य और यादगार होगी।
रजनीकांत ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना और संध्या आरती भव्य रूप से की जाएगी। आकर्षक सजावट और जगमग लाइटिंग से पूजा पंडाल की शोभा बढ़ेगी। नवमी के दिन कन्या पूजन के उपरांत विशाल महा भंडारा का आयोजन होगा, जबकि नवरात्र के दौरान तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम भी खास आकर्षण रहेगा।

कमेटी की ओर से भव्य पूजा पंडाल, जगमग लाइटिंग सजाने, नव दिनों तक मां दुर्गा का आराधना नवरात्र पूजा पाठ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आकर्षक सजावट के साथ 9 दिनों तक मां का भव्य संध्या आरती किया जाएगा। वही नवमी के दिन कन्या पूजन के पश्चात महा भंडारा किया जाएगा। नवरात्र के दौरान तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। की
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में क्लब के संरक्षक के रूप में भरत भूषण प्रसाद, मिथिलेश कुमार, कामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र अग्रहरि, ओमप्रकाश गुप्ता, संजीत कुमार उर्फ छोटू, आनंद जायसवाल, रुपेश कुमार पप्पू,संतोष कुमार, विकास कुमार शालू, आनंद जायसवाल, अमित कुमार गुड्डू, बिकु कुमार,आनंद कुमार,रंजू कुमार, चंदन गुप्ता, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, सोनू, विनीत कुमार शरद, आशीष कुमार का नाम शामिल हैं। वही कार्यकारिणी सदस्य में दिनेश जायसवाल, टुनटुन कुमार,नवनीत अग्रवाल,अशीष कुमार, अनिल मेहता, रंजीत गुप्ता, शशि कुमार, बंटी केशरी, आर्यन रंजन, अमित कुमार, अक्षय कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार, संजू कुमार, क्रिश, बिनोद, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।