---Advertisement---

रजनी देवी ने किया विश्रामपुर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा, घर-घर जाकर जनसमर्थन की अपील

On: November 5, 2024 7:47 AM
---Advertisement---

पलामू: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी रजनी देवी ने चुनाव प्रचार के तहत आमर विश्वकर्मा टोला, बकोईया, बोढ़राडीह और बूंदीखाई गांवों का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया।

रजनी देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद का उद्देश्य इस क्षेत्र के विकास और समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग उनका समर्थन करेंगे तो वे जनसुविधाओं को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।

ग्रामीणों ने उनकी बातें सुनीं और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। जनसमर्थन की इस मुहिम में रजनी देवी ने महिलाओं और बुजुर्गों के प्रति विशेष संवेदनशीलता दिखाई और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का आश्वासन दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now