---Advertisement---

एकल विद्यालय की आचार्य बहनों ने बिशुनपुरा थाने में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, मनाया रक्षाबंधन

On: August 19, 2024 4:42 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना परिसर में 19 अगस्त दिन सोमवार को बिशुनपुरा प्रखंड के एकल विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा थाने में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस दौरान एकल विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों को बारी बारी से उनके कलाइयों में राखी बांध कर उनके लंबी उम्र की कामना की गई।

हीं बिशुनपुरा पुलिस ने एकल विद्यालय आचार्य बहनों को अपनी बहन मानकर उनका आशीर्वाद भी लिया। आपको बताते चलें कि यह कोई पहली बार नहीं है। इस तरह का त्यौहार बिशुनपुरा थाना में पूर्व में भी मनाया गया है। इस दौरान बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने सभी को अपनी बहन मानकर उनसे आशीर्वाद लिया तथा उन्हें हर संभव मदद की वादा भी किया।

वहीं मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, एएसआई संजय महतो, जेएसआई मिनातुलाह खान, बंधु शर्मा, बिशुनपुरा प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, संच प्रमुख अवधेश सिंह, एकल विद्यालय आचार्य महिलाओं में नीतू देवी, मनिता देवी, ममता देवी, रीता देवी, शारदा देवी, ममता देवी, शिला देवी, चिंता देवी, रेणु देवी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now