गुमला :-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गुमला जिला के तत्वाधान पर गुमला जिला के सभी प्रखंडों में दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की माता बहनों द्वारा सभी मुख्यालय के थाने में कार्यरत कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई| गुमलाजिला के रायडीह, डुमरी, सिसई , भरनो ,कामडरा आदि प्रखंड में सामूहिक रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
विश्व हिंदू परिषद गुमला जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है बहुत से पुलिसकर्मी है जो ड्यूटी होने के कारण अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं इसलिए हमारे दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की माता बहनों द्वारा सामूहिक रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि किसी भी भाई के हाथ बिना राखी के ना रहे क्योंकि रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्रेम के उत्सव का त्यौहार है| गुमला जिला मातृशक्ति प्रमुख शैल सिंह ने बताया कि।
भाई की कलाई पर राखी बांधना बहन की ओर से स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है, और परिणामस्वरूप, भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है| उन्होंने सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया कि उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया | और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने की बात कही|