---Advertisement---

रमना: मकर संक्रांति पर चांदराज पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन

On: January 14, 2025 1:05 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): प्रखंड सहित आस पास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चांदराज पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव,झामुमो कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी,जिप अध्यक्ष शांति देवी,रमना मुखिया दुलारी देवी, सिलिदाग मुखिया अनीता देवी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर व पूजा पाठ कर शुरुआत किया.

इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि बाबा चांदराज पहाड़ी मंदिर से पूरे प्रखंड वासियों का आस्था जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मान्यता है कि इनके मनौती से सभी मनोकामना पूर्ण होती है.उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी बाबा चांद राज पहाड़ी को तीर्थस्थल व दार्शनिक स्थल बनाने काम करेंगे.

वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा प्रखंड का नहीं बल्कि पूरे विधानसभा का धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थल को चुन चुन कर एक पहचान दिलाने का कार्य किया जाएगा.कहा कि बाबा चांद राजा पहाड़ी मंदिर के स्थल विकसित होने से यहां का रोजगार में बढ़ौतरी होगी.जिप अध्यक्ष शांति  देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए कमिटी को बधाई देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया.

कार्यक्रम को मुखिया अनिता देवी,दुलारी देवी झामुमो नेता मुन्ना प्रसाद,प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार सोनी ने संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन दिनेश गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र राम ने किया.

इस मौके पर इस कार्य को सफल बनाने में मेले का अध्यक्ष मंतोष चंद्रवंशी,विनय ठाकुर,गोपाल प्रसाद गुप्ता,बनारसी ठाकुर,जगदीश यादव,दिलीप ठाकुर,धनंजय गुप्ता,परसू मेहता,श्याम सुंदर चंद्रवंशी,उमेश मिस्त्री,डाक्टर पारसनाथ,बबलू गुप्ता,महेश शर्मा,राजेंद्र चंद्रवंशी,सोमारू बारी,राकेश चंद्रवंशी, बचनू ब्यास,मुकेश चंद्रवंशी,रामकुमार चंद्रवंशी सहित कई लोगो ने सराहनीय भूमिका निभाई.

इसी तरह टंडवा गांव स्थित बाई बांकी नदी के प्रांगण में शिव मंदिर में पूजा पाठ कर मेले का आयोजन किया गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now