---Advertisement---

रमना: निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती धूल से लोगों को हो रही परेशानी, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

On: November 16, 2024 11:33 AM
---Advertisement---

रमना (गढ़वा): रमना से बिशुनपुरा निर्माणाधीन मुख्य पथ पर उड़ती धूल से कर्णपुरा के ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण पूर्व मुखिया पवन कुमार गुप्ता,रविन्द्र साह,धीरज गुप्ता,नीरज गुप्ता,रितेश कुमार,सुनील कुमार,मोतीचंद,गोपाल पाण्डे,जितेंद्र पासवान,हीरा लाल,ब्रजेश ठाकुर,अजय बियार अभिमन्यु कुमार,अमरेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क को तोड़कर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस पर कभी पानी का छिड़काव नहीं हो रहा. जिसके कारण पिछले एक महीने से काफी धूल कण उड़ रहा है जिसके कारण आवागमन करने सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बताया कि लगातार धूल कण के उड़ने से श्वास सहित कई लोगों के गंभीर बीमारी के चपेट में आ गए है, लेकिन अभी तक कभी पानी का छिड़काव शुरू नहीं किया गया. बताया कि जल्द ही इस पर संवेदक के द्वारा कदम नहीं उठाया गया तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now