रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित हरीगणेश मोड़ के पास सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस स्टैंड निवासी स्व. चन्द्रशेखर सोनी की 22 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, संगीता अपने घर लौट रही थी, तभी नगर उंटारी की ओर से गढ़वा जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना भीषण था कि युवती का शरीर ट्रक के पहियों में फंसकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने ट्रक के खलासी की पिटाई भी कर दी। हालांकि, मौके पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने किसी तरह खलासी को बचाया और स्थिति को नियंत्रित किया। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।
छह माह पहले हुई थी संगीता की शादी
परिजनों के अनुसार, संगीता कुमारी की शादी मात्र छह माह पूर्व बिहार के डेहरी निवासी श्रवण सोनी से धूमधाम से हुई थी। उसकी असामयिक मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं, वहीं पूरे रमना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
अतिक्रमण बना हादसों का मुख्य कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरीगणेश मोड़ पर सड़क किनारे ठेले-खोमचे और दुकानों का अतिक्रमण आम बात हो गई है। इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और पर्व-त्योहारों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण पर रोक नहीं लगाई जा रही, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार घट रही हैं।
रमना: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम














