ख़बर को शेयर करें।

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 21 दिसंबर को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर है। जहां पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी की कुवैत यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 सालों के बाद पहली यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री को अरबी भाषा में अनुवादित रामायण और महाभारत की पुस्तकें भेंट की गईं।

इसके साथ ही अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कुवैत शहर में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों से मुलाकात के बाद उनकी सराहना की और इसके साथ ही रामायाण और महाभारत के अरबी संस्करण पर हस्ताक्षर भी किए।