---Advertisement---

कुवैत में पीएम मोदी को भेंट में मिली अरबी भाषा में लिखी रामायण-महाभारत, अनुवादक और प्रकाशक से की मुलाकात

On: December 21, 2024 3:30 PM
---Advertisement---

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 21 दिसंबर को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर है। जहां पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी की कुवैत यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 सालों के बाद पहली यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री को अरबी भाषा में अनुवादित रामायण और महाभारत की पुस्तकें भेंट की गईं।

इसके साथ ही अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कुवैत शहर में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों से मुलाकात के बाद उनकी सराहना की और इसके साथ ही रामायाण और महाभारत के अरबी संस्करण पर हस्ताक्षर भी किए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now