सिल्ली:- सिल्ली स्टेडियम में चल रहे झारखंड प्रीमियर लीग के बारहवें दिन सोमवार को रमेश स्पोर्टिंग बनाम एचएलएम स्पोर्टिंग तथा स्टोनेक्स सेवन बनाम बाबा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया।
पहले मैच में रमेश स्पोर्टिंग ने 2/1 से एचएलएम स्पोटिंग को हराया। इससे पूर्व समाज सेवी श्यामसुंदर महतो, पुर्व जिप सदस्य सुशील महतो, बुद्धिजीवी मंच के लम्बोदर महतो आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। वहीं रविवार देर शाम खेले गए मैच में सिल्ली यूनाइटेड ने बाबा स्पोटिंग के 3/0 से हराया। समाचार लिखे जाने तक सोमवार का दुसरा मैच देर शाम स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में जारी था।
झारखंड प्रीमियर लीग मैच में रमेश स्पॉटिंग ने एचएलएम स्पोटिंग को 2/1 से हराया
- Advertisement -