---Advertisement---

रामगढ़: फूड सेफ्टी विभाग ने 30 हजार लीटर मिलावटी दूध किया जब्त, होटल संचालक हिरासत में

On: July 31, 2025 10:33 PM
---Advertisement---

रामगढ़: एनएच-33 स्थित कोठार रॉबिन होटल के पास दूध के टैंकर में पानी और केमिकल मिलाने की गुप्त सूचना पर फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी कर 30 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया। जब्त दूध को रामगढ़ डंपिंग यार्ड में नष्ट कर दिया गया। जांच में पाया गया कि ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे टैंकर से पहले शुद्ध दूध निकाला गया, फिर उतनी ही मात्रा में पानी और केमिकल डालकर मिलावट की गई।

इस पूरे मिलावटी कारोबार के दौरान टैंकर चालक, एक पिकअप वैन और होटल संचालक की संलिप्तता सामने आई है। मौके पर पहुंचे अफसरों को देख मिलावट करने वाले फरार हो गए, लेकिन होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फूड सेफ्टी विभाग ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि मिलावटी दूध कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now