---Advertisement---

रामगढ़: 15 दिन से लापता युवती,कथित लव जिहाद में ट्विस्ट,केरल से वीडियो जारी,बोली वह खुद अपने राजा!

On: February 27, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

झारखंड की पूरी पुलिस उसे नहीं ले जा सकती
रामगढ़: तकरीबन 15 दिन से लापता युवती के मामले में कथित लव जिहाद मामले में उस वक्त एक नया ट्विस्ट आ गया। जिसमें पुलिस ने कहा है कि युवती केरल में खुद एक लीगल एडवोकेट के साथ आई और या बयान दिया कि वह खुद लड़के के साथ आई है और उसकी शादी भी हो चुकी है। उसका कथित रूप से एक नया वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि अपने राजा के साथ ही रहना चाहती है।वह अपने बाबूल अर्थात मां-पापा के घर नहीं जाना चाहती।उसका यह इरादा कोई नहीं बदल सकता. झारखंड की पूरी पुलिस भी उसे यहां से नहीं ले जा सकती है. आपको बताते चलें कि रामगढ़ के चितरपुर से एक विशेष समुदाय के साथ भागी यहां की युवती अब अपने घर आने से मना कर रही है।इसके बाद परिवारवालों के होश उड़ गए है।

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाबत युवती ने केरल के उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है कि उसे झारखंड नहीं जाना है. जबकि रजरप्पा पुलिस के दो अधिकारी केरल में मौजूद हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे लाने का प्रयास कर रहे हैं. न्यायालय के निर्देश पर केरल पुलिस ने युवती को फिलहाल शे होम भेज दिया है. इधर, युवती ने गुरु ↑ की सुबह एक और वीडियो जारी कर कहा है कि उसने चितरपुर के राजा नामक युवक से शादी कर ली है और अब वह उसके साथ ही रहना चाहती है. इधर युवक ने भी एक वीडियो जारी कर साथ रहने के बात कही है.

इधर रामगढ़ पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पुलिस के दोनों अधिकारी अभी केरल में हैं. युवती को लाने का प्रयास किया जा रहा है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय को जानकारी देकर वारंट जारी करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि युवक और युवती को वापस लाया जा सके. दूसरी ओर रामगढ़ पुलिस की ओर से 72 घंटे की मोहलत मांगी गई है. जो आज गुरुवार की शाम पूरी हो जाएगी. इस मामले को लेकर कई संगठनों की ओर से चितरपुर इलाके में आंदोलन और चक्का जाम किया गया था. इसके बाद पुलिस की ओर से युवती को घर लाने के लिए 72 घंटे की मोहलत लोगों से मांगी गई है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now