रामगढ़: पुलिस ने 543 किलोग्राम डोडा के साथ तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की अनुमानित कीमत 81,53,250/- रूपये है। लाख रुपए बताई जा रही है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से पंजाब जा रहे एक ट्रेलर पर डोडा लादकर ले जाया जा रहा है। चुटूपालू घाटी में जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी नहीं रूका। ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी को भगाने का प्रयास किया और वह घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने जब ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें 28 बोरियों में रखा गया 543 किलो डोडा बरामद किया गया।
