---Advertisement---

रामगढ़: तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को रौंदा, 4 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

On: November 5, 2024 10:57 AM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया है। इस सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल, चोरी की हुई बोलेरो सोहराय पर्व मना रहे लोगों पर चढ़ गई। इस सड़क हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा गोला से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिपराजारा गांव के पास सोमवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ।

जिस बोलेरो से यह हादसा हुआ है वह चोरी की है। चोर बोलेरो को चोरी करके ले जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रजरप्पा थाना के समीप से चोरी की गई है। चोरी में शामिल एक आरोपी भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now