रामगढ़ः प्रदेश में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके दुस्साहस की चर्चा चारों ओर है। हमेशा चालू रहने वाले बाजार टांड के मेन रोड के बगल में लगे एसबीआई एटीएम काउंटर में बीती रात गैस कटर मशीन लेकर घुसे और गैस कटर से सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।एटीएम मशीन को काटकर तकरीबन 130000 रूपए लेकर चंपत हो गये।
मकान मालिक ने पूरी जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
एटीएम में कितनी राशि थी यह तो एसबीआई के अधिकारी और एटीएम में राशि भरने वाले एजेंसी ही बता पाएंगे।
रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.