रामगढ़: गोला प्रखंड के बरियातू में गुरुवार रात्रि में लगभग 9 बजे के गांव के ग्रामीणों ने मवेशियों से लदे दो पिकअप वैन को पकड़ा। जिसमे 12 गाय और 3 बछड़े बरामद किए गए। दोनों वाहन रांची की ओर आ रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पिकअप वैन के चालक ने किसी कारण से पिकअप वैन रोका तभी ग्रामीणों ने पूछा कि पशुओं को कहां ले जा रहे हो, तो दोनों वाहनों के चालाक चाबी लेकर और वाहन छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस देखकर वापस चली गई।