ख़बर को शेयर करें।

रांची: नामकुम के आईपीएच सभागार में आज 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नवनियुक्त इन विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी। जिन 126 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की नियुक्ति हुई है। इनमें सबसे अधिक 22 शिशु रोग चिकित्सक सम्मिलित हैं। इसके बाद 20 सर्जन, 19 गायनेकोलाजिस्ट, 17 एनेस्थेटिक्स, 11 जेनरल मेडिसिन, 10 हड्डी रोग विशेषज्ञ, नौ नेत्र रोग विशेषज्ञ, पांच ईएनटी विशेषज्ञ, पांच साइकेट्रिस्ट, चार रेडियोलाजिस्ट और इतने ही त्वचा रोग विशेषज्ञ सम्मिलित हैं। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधारित हुई है जिसका कार्यकाल प्रारंभ में एक साल और अधिकतम तीन वर्षों की होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर के 219 पदों के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन इसमें 126 डॉक्टर ही नियुक्त हो सके। बताते चलें कि टेंडर में उन स्वास्थ्य केंद्रों की सूची तय कर दी गई थी जहां उनकी सेवा ली जानी है। टेंडर की शर्तों के अनुसार चयनित डॉक्टर को स्वास्थ्य केंद्र में स्थित सरकारी आवास उपलब्ध होने पर वहां रहना होगा। सरकारी आवास उपलब्ध नहीं होने पर जिला अस्पताल से 3 किलोमीटर की परिधि में अपना आवास रखना होगा। साथ ही डॉक्टर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र की दो किलोमीटर की परिधि में प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।

राज्य में करीब 37,000 डॉक्टरों की आवश्यकता है जिसमें करीब 7500 ही उपलब्ध हैं। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। वर्तमान में मात्र 300 विशेषज्ञ डाॅक्टर कार्यरत हैं। ऐसे में सरकार अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को दूर करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *