ख़बर को शेयर करें।

रांची: मुहर्रम का चंदा मांगने को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। यहां एक म्यूजिकल स्टोर पर कुछ युवक चंदा वसूलने आए थे। आरोप है कि युवक जबरदस्ती चंदा वसूल रहे थे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने लोअर बाजार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि “रांची में मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की जा रही है। ऐसी घटनाओं से पूरे शहर का शांति-सौहार्द बिगड़ सकता है। रांची का मेन रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है। पूर्व में भी ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया जा चुका है।”