---Advertisement---

रांची: 2.99 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

On: August 3, 2025 5:40 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। करीब 2.99 करोड़ रुपए की साइबर ठगी मामले में जमशेदपुर निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर का रहने वाला है। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय साइबर अपराध नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

साइबर थाना कांड संख्या 88/2025 के तहत दर्ज शिकायत में एक बड़ा साइबर ठगी मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, टेलीग्राम ऐप पर “ग्लोबल इंडिया” नामक साइट के लिंक से पीड़ित को “शिकागो बोर्ड ऑफ एक्सचेंज” में खाता खोलने और मेटल ट्रेडिंग में अधिक रिटर्न का लालच दिया गया। विश्वास में आकर पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में कुल 2.99 करोड़ रुपए निवेश किए, जो बाद में साइबर ठगी निकला। जांच के दौरान सीआईडी टीम ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से साइबर ठगी के आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी के एक इंडसइंड बैंक खाते में एक ही दिन में 1.15 करोड़ रुपए क्रेडिट किए गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now