---Advertisement---

रांची: नशा और अड्डेबाजी का विरोध करने पर फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: August 25, 2024 3:10 AM
---Advertisement---

रांची: सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने नशे का सेवन और अड्डेबाजी का विरोध करने पर फायरिंग करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें अंकुश चौबे, अविनाश चौबे (दोनों भाई) और अरविंद जायसवाल उर्फ विक्की शामिल हैं। पुलिस ने छापामारी के दौरान अंकुश चौबे और अविनाश चौबे के घर से एक पिस्टल और दो जिंदा गोलियां बरामद की है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात 8.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि विद्यानगर करम चौक पंचवटी कॉलोनी में स्थानीय निवासी विकास कच्छप ने जब नशे का सेवन और अड्डाबाजी करने का विरोध किया, तब तीनों आरोपियों ने विकास कच्छप के होंडा सिटी कार में दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। जांच के दौरान कार से गोली के दो खोखे और पिलेट बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now