रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
12 अगस्त 2024 को मारुति 800 के अज्ञात चालक के खिलाफ सामान लेकर भागने के मामले में मामला दर्ज किया गया था। मामले में दर्ज कांड का उद्भेदन करते हुए रांची पुलिस द्वारा छापेमारी कर कांड में संलिप्त चालक सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त मारुति 800 वाहन और चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है।