---Advertisement---

रांची: आदिवासी–मूलवासी मंच का करम मिलन समारोह संपन्न, खोड़ा दलों ने दिया संस्कृति और परंपरा बचाने का संदेश

On: September 11, 2025 10:04 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से आज मोरहाबादी मैदान, रांची में आदिवासी–मूलवासी मंच के बैनर तले भव्य करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न सिर्फ समाज की अस्मिता और पहचान को सशक्त करने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और धरोहर से जोड़ने का संकल्प भी है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह में झारखंड की प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों को संजोते हुए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मशहूर कलाकार नितेश कच्छप और पवन राजा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
विभिन्न खोड़ा दलों ने मंच से अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने का संदेश दिया।


सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव का मंच

आयोजन पूरी तरह सामाजिक और सांस्कृतिक रहा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मंच से वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पदाधिकारी एवं संरक्षक मंडली

अध्यक्ष – रंजीत टोप्पो

मुख्य संरक्षक – रमेश सिंह

संरक्षक – सोनू खलखो, नरेश पहन (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), डॉ. कुमार राजा (महानगर जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी)

कार्यकारी अध्यक्ष – सूरज टोप्पो

महासचिव – विक्की करमाली

कोषाध्यक्ष – मोहन तिर्की

उपाध्यक्ष – मिथलेश कुमार, अमित मुंडा

संगठन सचिव – ज्योत्स्ना केरकेट्टा

पदाधिकारी एवं सदस्यगण – सुरेश मिर्धा, राधा हेमराम, नेहा हेमराम, अंजू तिर्की, ज्योति हेमराम, कृति महतो


समाज से विशेष अपील

आदिवासी मूलवासी मंच ने समाज के सभी लोगों से इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि करम मिलन जैसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति को सहेजने और उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का माध्यम हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now