---Advertisement---

रांची: अखिल भारतीय तेली महासभा की बैठक संपन्न, एकजुटता पर मंथन

On: September 19, 2024 3:47 PM
---Advertisement---

मदन साहु

रांची:- 18 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय तेली महासभा की एक आवश्यक बैठक अरगोड़ा रांची झारखंड में श्री धनीराम साहू जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के प्रमुख लोग सम्मिलित हुए।

श्री धनीराम साहू जी ने बड़े विस्तार से समाज के संगठन में एकता कैसे लाएं, समाज कैसे एक जुटता हो, समाज को कैसे भागीदारी मिले, इस पर प्रकाश डाला गया। अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर विजय साहू जी ने कहा कि किस तरह तेली समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना बंधुआ मजदूर समझते हैं या तेली समाज को वोट बैंक के रूप में उपयोग कर रहे हैं। वैसे राजनीतिक पार्टियों को इस बार मुख्य खानी पड़ेगी और समाज उसे सत्ता से दूर रखने का काम करेगी। दक्षिणी छोटा नागपुर के 7 जिलों में जिला आरक्षण रोस्टर को किसी राजनीति के तहत शून्य कर दिया है। जिसे तेली समाज को हमेशा के लिए दबाने का कार्य किया है। इन सभी सात जिलों में तेली समाज की आबादी कहीं 50% से भी ऊपर है और विगत 24 वर्षों में तेली समाज को एक भी रोजगार नहीं मिला है। कोई भी तेली समाज का मुखिया नहीं बना, गांव का प्रधान नहीं बने, कोई विधायक नहीं बने, संसद नहीं बने। तेली समाज ने नारा दिया है कि इस बार अभी नहीं तो कभी नहीं। हमें भीख नहीं भागीदारी चाहिए, आबादी का अनुपात हिस्सेदारी चाहिए।

श्री हरिनाथ साहू जी ने कहा कि किस तरह से तेली समाज को हमेशा थक जा रहा है। अब समय आ गया है कि तेली समाज को भी चुनाव लड़ना चाहिए। समाज का अपना विधायक,सांसद, मंत्री बने तभी समाज का कल्याण हो सकता है। जरूरत पड़ने पर तेली समाज को अपना राजनीतिक पार्टी बनाना चाहिए या समाज जो राजनीतिक पार्टी है उसे चुनाव लड़ना चाहिए। जो भी राजनीतिक दल तेली समाज को अपना प्रत्याशी बनाएगी तेली समाज तन-मन-धनजी से उसको जीतने का कार्य करेगी और कहीं-कहीं पर समाज अपना प्रत्याशी भी उतारेगी।

श्री मनोज महतो जी ने छोटा नागपुरिया तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर जोर दिया। श्री हजारी प्रसाद साहू जी ने तेली समाज की बैठक प्रत्येक के लिए समाज के गांव पर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के कहने पर हटिया विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और समाज से सहयोग करने की इच्छा जताई। सभी प्रमुख लोगों ने एक स्वर पर तेली समाज की एकता की बात कही, और लोगों ने कहा कि जो तेली समाज की हिट और अधिकार की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा।

बैठक में मुख्य रूप से तेली समाज की हटिया विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका होगी उसे पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जेपी गुप्ता, मनोज महतो, मनोज लाल, युवानंद साहू, राहुल कुमार, गणेश साहू, पंकज कश्यप, त्रिलोक साहू और बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत