---Advertisement---

रांची: ऑटो चालक कर रहा था छेड़खानी, छात्रा कूदी,गंभीर चोटिल

On: September 6, 2025 10:20 PM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के अनगड़ा- हुंडरू फॉल वाली सड़क पर ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी जिसका छात्रा ने विरोध किया इसके बावजूद वह नहीं माना तो छात्रा ने डर से चलती ऑटो से छलांग लगा दी। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से चोटिल हो गई। फिलहाल उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।लोगों ने अनगड़ा थाना में POCSO एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।आरोपी की पहचान सनवर खान उर्फ गुल्लू खान के रूप में की गई है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ऑटो चालक की धर पकड़ के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।फिलहाल वह फरार बताया जा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अनगड़ा- हुंडरू फॉल वाली सड़क पर गुरुवार को दोपहर नाबालिक छात्रा हाहे गांव गई थी।वहां वो अपनी सहेली से मिलने गई थी।वापसी के समय वो एक ऑटो पर सवार हुई। यह ऑटो गुल्लू खान का था। वो छात्रा सहित अन्य यात्रियों को अपने ऑटो पर बैठाकर ले जा रहा था। अनगड़ा पहुंचते ऑटो पूरी तरह खाली हो गया।अब ऑटो में अकेली नाबालिग लड़की बैठी थी।

नाबालिग छात्रा को अकेला देख आरोपी ऑटो चालक गुल्लू ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरु कर दी।ऑटो चालक की अश्लील हरकत का लगातार वह विरोध करती रही, लेकिन वह नहीं रुका. इसके चलते अपनी इज्जत आबरू को बचाने के लिए छात्रा ने ऑटो से सड़क पर छलांग लगा दी। इसके बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने छात्रा को देखा और तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए पीड़िता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर अनगड़ा थाना में आरोपी ऑटो चालक के विरुद्ध पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now