रांची: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. विद्युत रंजन षाडंगी ने आज बुधवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। बता दें कि डॉ. विद्युत षाडंगी को हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. विद्युत षाडंगी इसी माह 19 जुलाई को रिटायर भी हो रहे हैं। जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी का वकालत और जज के रूप में 27 साल का लम्बा अनुभव है।