---Advertisement---

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने शहर के प्रमुख पिकनिक स्थलों का किया निरीक्षण, सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

On: January 3, 2026 8:54 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहर के विभिन्न प्रमुख पिकनिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साफ़-सफ़ाई, सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन, पार्किंग, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का मौके पर जायज़ा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिकनिक स्थल आम नागरिकों के लिए सुकून और मनोरंजन के प्रमुख केंद्र होते हैं, जहाँ परिवारों के साथ लोग समय बिताने आते हैं। ऐसे में इन स्थलों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्थित सुविधाएँ सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी पिकनिक स्थलों पर नियमित साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए तथा प्लास्टिक कचरे पर प्रभावी नियंत्रण हो। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, प्राथमिक उपचार की सुविधा एवं आपातकालीन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने आवागमन व्यवस्था को सुचारू बनाने पर भी विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिकनिक स्थलों तक पहुँचने वाले मार्गों की मरम्मत, संकेतक बोर्डों की स्थापना और पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाए। साथ ही, सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्र के विकास पर भी कार्य करने के लिए कहा गया, ताकि प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे और पर्यावरण संतुलन को भी बढ़ावा मिले।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now