Sunday, July 27, 2025

रांची: भारतीय ज्ञान परंपरा और समकालीन समाज विषय पर संगोष्ठी संपन्न

ख़बर को शेयर करें।

रांची: रविवार (27 जुलाई 2025) को रांची स्थित पुराना विधानसभा सभागार में केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा और अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती, झारखंड इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय ज्ञान परंपरा और समकालीन समाज” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी साहित्य, भारतीय संस्कृति और शिक्षा से जुड़े अनेक विद्वानों, साहित्यकारों, शोधार्थियों और प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

उद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र गौरव का आह्वान

इस अवसर पर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने मोबाइल के जरिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अपनी भारतीय संस्कृति और ऋषियों की ज्ञान परंपरा पर गर्व होना चाहिए। जब तक हम अपनी परंपराओं और मूल्यों को आत्मसात नहीं करेंगे, तब तक भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना कठिन होगा।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती द्वारा वैश्विक स्तर पर हिंदी व संस्कृति संवर्धन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना विकसित होती है।


अतिथियों के विचार


श्री सी.पी. सिंह,  मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक, झारखंड सरकार, ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारी संस्कृति और परंपरा केवल गौरवशाली अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि एक जीवंत धरोहर है, जो हमारे जीवन को दिशा देती है। आज जब दुनिया में सांस्कृतिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपनी अगली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। हिंदी साहित्य भारती और केंद्रीय हिंदी संस्थान का यह प्रयास अनुकरणीय है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भारतीय दर्शन, इतिहास और भाषा को आत्मसात करें और जीवन के हर क्षेत्र में भारतीयता को गौरव के साथ स्थापित करें।

अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री,श्री रविन्द्र शुक्ल ने अपने अध्यक्षीय  भाषण में कहा कि “भारतीय ज्ञान परंपरा हमारे ऋषियों की वाणी और वैदिक संस्कृति की वह मूलभूत अवधारणा है, जो संपूर्ण विश्व को दिशा दे सकती है। हमें इसे आधुनिक संदर्भों में पुनर्परिभाषित कर समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना होगा।”

गौसेवा आयोग, झारखंड के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने संगोष्ठी की उपादेयता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का यह एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने इसे “विचारों का उत्सव” बताया।

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रंजन कुमार दास (भुवनेश्वर) ने कहा, “भारतीयता एक जीवनशैली है, जो आज के संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक हो गई है। शिक्षा, संस्कृति और भाषा के समन्वय से ही समाज को दिशा दी जा सकती है।”

हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय महामंत्री श्री रामनिवास शुक्ल ने कहा कि जीवन मूल्यों और  सांस्कृतिक चेतना को संगठित रु से प्रस्तुत करे ।झारखंड इकाई की सराहना करते हुए कहा कि, “समय की मांग है कि हम अपने साहित्य और सांस्कृतिक मूल्यों को संगठित रूप से प्रस्तुत करें। यह आयोजन उस दिशा में एक प्रभावी कदम है।”

अध्यक्षीय वक्तव्य और शुभकामनाएं

द्वितीय सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध पत्रिका “सोच-विचार” के संपादक डॉ. नरेंद्र मिश्र (वाराणसी) ने संगोष्ठी की सफलता की प्रशंसा करते हुए संयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “झारखंड इकाई ने यह सिद्ध कर दिया है कि सुदूर राज्यों में भी गंभीर साहित्यिक और वैचारिक संवाद संभव है।”

संयोजन और संचालन

इस पूरे आयोजन के संयोजक और संचालनकर्ता रहे बहुचर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्य प्रेमी श्री अजय  राय, जिन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य, पृष्ठभूमि और प्रयोजन को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “आज का यह संगोष्ठी भारतीय संस्कृति और झारखंड की स्थानीय परंपराओं के समन्वय का सशक्त माध्यम है।”

स्वागत भाषण और विषय प्रवेश

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सज्जन, जो कि एक शिक्षाविद, विचारक और साहित्यकार हैं, ने स्वागत संबोधन में कहा कि “झारखंड की यह धरती भगवान बिरसा मुंडा की धरती है, जिन्होंने संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राण अर्पण किए। हमें भी आज उसी भावना से अपनी वैदिक परंपरा और ज्ञान को पुनः स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए।”

विद्वानों की सहभागिता और शोध-प्रस्तुतियां

संगोष्ठी में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए शोधार्थियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा और झारखंड की सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित 35 शोध पत्रों की प्रस्तुति दी। यह सत्र अत्यंत समृद्ध और ज्ञानवर्धक रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अन्य महत्वपूर्ण वक्ता

इस संगोष्ठी में कई अन्य विद्वानों और वरिष्ठजनों ने भी अपनी बात रखी, जिनमें प्रमुख रूप से – श्री हिमांशु शुक्ल, पूर्व संपादक, दैनिक जागरण (वाराणसी), डॉ. सुनीता मंडल, प्रभारी मंत्री, हिंदी साहित्य भारती झारखंड, डॉ. सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष, हिंदी विभाग, रांची विश्वविद्यालय, श्री ब्रजेंद्र नाथ मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी, हिंदी साहित्य भारती आदि।

इस आयोजन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लगभग 150 प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से उल्लेखनीय हैं – श्री बलराम पाठक,जिला अध्यक्ष रांची  हिंदी साहित्य भारती, श्री कुमार मनीष अरविंद,श्री राकेश कुमार, महामंत्री, हिंदी साहित्य भारती झारखंड ,डॉ. संगीता नाथ, उपाध्यक्ष,डॉ. आशा गुप्ता, जिला अध्यक्ष, सिंहभूम ,श्रीमती रेणु बाला मिश्रा, श्रीमती अरुणा झा, डॉ. स्नेह लता,श्री अनुज कुमार पाठक, श्री रामप्रवेश पंडित, श्री संजय सराफ श्री संजीव दत्ता श्री दीपेश निराला मुकेश साहू अनिकेत कुमार सिंह अभय कुमार पांडे, धनंजय पाठक ,स्नेह प्रभा पांडेय,रेणुबाला मिश्रा,पूजा रत्नाकर ,संजय सर्राफ ,मंजु शरण मंजुल ,सुकुमार झा ,संजीव कुमार दत्ता, त्रिपुरेश्वर नाथ मिश्र, डॉ. स्नेह लता, डॉ.आशा गुप्ता,निशिथ सिन्हा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र,संजय सिंह चंदन जी रिंकू दुबे, वैश्नवी, डॉ. रामप्रवेश पंडित,श्री विश्वजीत विश्वकिरण, श्रीमती जया ,मनीष मिश्र नंदन, मुकेश साहू अनिकेत कुमार सिंह मुकेश यादव दीपेश यादव प्रवीण कुजूर आनंद प्रमाणिक रमेश साहू सहित सैकड़ो ने भाग लिया।

समापन और राष्ट्रगान

अंत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सज्जन ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, शोधार्थियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ अत्यंत गरिमामय ढंग से किया गया।

Video thumbnail
आपातकालीन स्थिति में किया रक्त दान
01:08
Video thumbnail
कांके विधायक सुरेश बैठा को मिली बड़ी जिम्मेवारी, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने
04:46
Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles