रांची : डेंगू और फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में प्लेटलेट्स का इंतजाम चुनौती बन गई है। सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) किट भी अस्पतालों से खत्म हो रहे हैं। रिम्स-सदर में रोज करीब 100 यूनिट एसडीपी की खपत है, जबकि ब्लड बैंकों में 10-15 यूनिट एसडीपी ही जमा हो रहे हैं। इसलिए मरीजों को रैंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) मुहैया कराया जा रहा है। रिम्स, सदर में एसडीपी जहां 9500 रुपए में मिलते हैं, जबकि आरडीपी महज दो हजार में ही उपलब्ध है। बड़ी बात यह है कि आरडीपी चढ़ाने पर मरीजों को खास लाभ नहीं होता, क्योंकि इसमें प्लेटलेट्स उतने प्रभावी नहीं होते।