---Advertisement---

रांची: डीसी ने मीडिया के साथ किया संवाद, कहा- खबरों की सत्यता परखते हुए समाज हित में करें कार्य

On: April 26, 2025 5:08 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज 26.04.2025 को “न्यू मीडिया के साथ एक संवाद” कार्यक्रम में वेब पत्रकारों से सीधी बातचीत की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न डिजिटल मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाज में डिजिटल मीडिया के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा गया कि आज के समय में पूरे विश्व में डिजिटल मीडिया खबरों के संकलन और पाठकों तक पहुँचाने का सबसे मजबूत माध्यम है, तेजी से खबर लोगों तक पहुँचाने के साथ इंटरनेट के माध्यम से कई अलग प्लेटफ़ॉर्म भी मौजूद है। उन्होेंने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुँचाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि डिजिटल मीडिया तेज जरुर है लेकिन इसे संपादन से जरुर गुजरना चाहिए। उन्होंने खबरों की सत्यता परखते हुए समाज के हित में कार्य करने का अनुरोध पत्रकारों से किया।

जिला प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों को भी उपायुक्त द्वारा किया गयाा साझा किया। जिला में बेहतर व्यवस्था के लिए पत्रकारों द्वारा भी कई सुझाव दिये गये जिस पर उपायुक्त द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now