रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने आज द समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में जिला अनुकंपा आधारित नियुक्ति के अंतर्गत 06 आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी आश्रितों को नियुक्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाने को कहा।
नशे की लत के कारण कई परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो रहा है
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से नशामुक्ति पर बल देते हुए सभी नवनियुक्त चौकीदारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आप सभी को स्वयं किसी भी परिस्थिति में नशे का सेवन नहीं करना है और न ही किसी को इसके लिए प्रेरित करना है। नशा समाज, विशेषकर युवाओं के लिए एक अभिशाप है, जो न केवल व्यक्तियों को बर्बाद कर रहा है, बल्कि उनके परिवारों को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर कर रहा है।” उपायुक्त ने यह भी कहा कि नशे की लत के कारण कई परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो रहा है।
उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा, “आपको जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसे एक जिम्मेदारी के रूप में लें और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी मेहनत और लगन से निभाएं।”
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी नियुक्त व्यक्तियों को उनके नए दायित्वों के लिए प्रेरित किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
जिला अनुकंपा आधारित नियुक्ति के अंतर्गत 09 आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जिनके नाम निम्न है:-
(1) श्रीमती शान्ति खलखो, पिता/ पति का नाम- स्व० उमेश उराँव, ग्राम- बेड़ो टिकरा टोली, पोस्ट थाना/ अंचल -बेड़ो, जिला रांची।
(2) श्री गणेश चन्द्र, पिता/ पति का नाम – लोहरा, पिता/ पति का नाम – स्व० देवी चरण लोहरा ग्राम+पोस्ट-अम्बाझरिया, थाना/ अंचल -अनगड़ा, जिला रांची।
(3) श्री संजय मुण्डा, पिता/ पति का नाम – पिता/ पति का नाम – स्व० श्रीकांत मुण्डा, ग्राम पोस्ट जोन्हा, थाना/ अंचल- अनगड़ा, जिला रांची।
(4) श्री महरा, भोगता,पिता/ पति का नाम – स्व० बासुदेव भोगता, ग्राम-मुरेठा, पोस्ट-मरवा, थाना- पिठोरिया, अंचल – कांके जिला रांची।
(5) श्रीमती प्रभी देवी, पिता/ पति का नाम – स्व० मुरलीधर महतो, ग्राम-पेडाईडीह,पोस्ट- जानुमपीडी, थाना/ अंचल तमाड़, जिला रांची।
(6) श्रीमती सलीम अंसारी, पिता/ पति का नाम – स्व. सियाजित अंसारी, ग्राम-बोबरो पोस्ट-चरकी डुमरी, थाना-नेरकोपी, जिला रांची।
रांची: डीसी ने अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को सौंपा नियुक्ति पत्र, दिया नशामुक्ति का संदेश

