ख़बर को शेयर करें।

रांची: रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्य, विधि-व्यवस्था, स्वतंत्रता दिवस तैयारी, जनकल्याण योजनाओं और समाहरणालय परिसर प्रबंधन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने हर महीने ऑनलाइन जिला स्तरीय विधि-व्यवस्था बैठक आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने मोरहाबादी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी समय पर पूरी करने, समाहरणालय में सीसीटीवी लगाने और आसपास के क्षेत्र को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि अंचल स्तर पर नकद भुगतान के बजाय डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में भेजी जाए। उन्होंने इसे पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया बनाने पर जोर दिया। बैठक में ऑल हैंड्स मीटिंग के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हुई और रिटायर होने वाले कर्मियों को उसी दिन सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना व “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से स्वावलंबन” योजना की समीक्षा की। रक्षा बंधन पर जुलाई माह की सम्मान राशि सभी लाभुकों को देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने जेएसएलपीएस को अधिकाधिक लाभुकों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने जनता दरबार में भूमि विवाद मामलों के निष्पादन में पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने, समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों-कर्मियों के पहचान पत्र, और डीएमएफटी कार्यों की प्रगति पर आवश्यक निर्देश दिये।